सीसीएल प्रबंधन को 11 मार्च को हड़ताल नोटिस देगी यूनियनें

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल में संचालित ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की बैठक एनसीओईए (सीटू) के कार्यालय में 5 मार्च को हुई। इसकी अध्‍यक्षता सीटू के राज्य अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने की। इसमें 28 और 29 मार्च को आहूत राष्ट्रीय हड़ताल को सीसीएल में सफल करने की रणनीति तय की गई।

बैठक में एचएमएस के राघवन रघुनन्दन और हरिशंकर सिंह, एटक के लखनलाल महतो, रोशन लाल चौधरी, सतीश सिन्हा और विश्वनाथ तुरी, सीटू के मिथिलेश सिंह और आरपी सिंह सहित 30 नेता मौजूद थे।

ये फैसले लिए गए

सीसीएल के रामगढ़ कोयलांचल के बरकाकाना में 15 मार्च, बेरमो कोयलांचल के करगली में 22 मार्च और डकरा-पिपरवार क्षेत्र में 24 मार्च को कन्वेंशन आयोजित किए जाएंगे।

11 मार्च को यूनियनें सभी क्षेत्रों में जुलूस-प्रदर्शन कर संयुक्त रूप से हड़ताल नोटिस प्रबंधन को देगी।