रिहायशी इलाकों से गुजरती है हिंडाल्‍को की ट्रॉली, सहमे हैं लोग

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्‍त को ज्ञापन सौंपकर इसे बंद कराने की मांग

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। हिंडाल्‍को की ट्रॉली से लोग सहमे हुए हैं। यह रिहायशी इलाकों से होकर गुजरती है। उन्‍हें किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका सता रही है। उन्‍होंने उपायुक्‍त से इस बारे में शिकायत की है। ट्रॉली बंद कराने की मांग की है।

लोहरदगा के साइडिंग, ढोड़ा टोली, कुटुमु आदि क्षेत्रों के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्‍होंने कहा है कि हिंडाल्को कंपनी का ट्रॉली (रोपवे) रिहायशी इलाकों से होकर गुजरती है। आए दिन दुर्घटनाएं भी होती है। पहले ट्राली छोटी थी। अब ट्रॉली को बड़ा कर दिया गया है, जिसके कारण आवाज ज्यादा होती है। ध्वनि प्रदूषण ज्यादा होता है। पहले केवल दिन में ट्रॉली चलाई जाती थी। अब दिन-रात ट्रॉली चलाई जाती है। इससे ध्वनि प्रदूषण होने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। छोटे-छोटे बच्चे डर के उठ जाते हैं। हार्ट की बीमारी हो जा रही है।

लोगों ने कहा कि लोहरदगा से बगडु तक ट्रॉली के लिए गरीबों की जमीन पर टावर लगाया गया है। जमीन का भाड़ा भी उन्‍हें नहीं दिया जाता है। ना ही जमीन की रजिस्ट्री (खरीदगी) कंपनी द्वारा कराई गई है। जबरदस्ती गरीबों की जमीन पर टावर लगा दिया गया है। दूसरी ओर लोहरदगा से बॉक्साइट लाया जाता है। उसमें भी बहुत बड़ा घोटाला वर्षों से चल रहा है। सरकार को कम रॉयल्टी देकर उससे 4 गुना ज्यादा माल मंगाया जा रहा है। ट्रॉली के माल को देखने वाला कोई नहीं है। दूसरी ओर साइडिंग के पास मेन रोड में ट्राली के नीचे जो गेट है, वह काफी नीचे है। इससे आए दिन बड़े ट्रक फंस जाते हैं। सड़क जाम हो जाती है। दुर्घटनाएं होती है। ट्रक को घुमाकर उपायुक्त कार्यालय के सामने वाली सड़क से ले जाना पड़ता है। कुल मिलाकर इस ट्राली से जनता परेशान है।

लोगों ने कहा है कि इससे पूर्व बगडू में लगभग 60 ट्रक चलते थे। कंपनी ने उसको भी बंद करा दिया है, क्योंकि ट्रॉली से माल ढोया जा रहा है। इसके कारण ट्रक मालिक, चालक, सह चालक के अलावा लगभग 300 लोडर-अनलोडर का बेरोजगार हो गये हैं। एक तरफ सरकार और जिला प्रशासन रोजगार देने की बात करती है, दूसरी तरफ कंपनी रोजगार छीनने का काम कर रही है।

लोगों ने उपायुक्त से ट्राली बंद कराने की मांग की है। इसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी को भी सौंपी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में नईम अंसारी, मोहम्मद इश्तियाक, शंकर ऊराव, रोहित साहू, वसीम अंसारी, कुणाल, महबूब अंसारी, अशरफ अंसारी, एतवा उरांव सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा है।