बालू के अवैध भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई ट्रैक्‍टर जब्‍त

झारखंड
Spread the love

पलामू। जिले में बालू के अवैध भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस क्रम में करीब 650 ट्रैक्टर बालू जब्त किए गए। स्टोन चिप्स लदा ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है। उसे पकड़कर थाने को सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़े : पति की मौत के बाद दहाड़ मारकर रो रही थी पत्‍नी, खुलासा होने पर सन्‍न रह गये लोग

उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने चैनपुर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध भंडारण कर रखे गए बालू को जब्त कर लिया। चैनपुर प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा, कोकेया, लिधकी, पूर्वडीहा, दुलही आदि गांवों में छापेमारी कर बालू को जब्त किया है। इसमें करीब 650 ट्रैक्टर बालू होने का अनुमान लगाया गया है।

एसडीओ ने स्टोन चिप्स लदे एक ट्रैक्टर को पकड़कर चैनपुर थाना को सुपुर्द किया। एसडीओ के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। छापेमारी कार्रवाई में चैनपुर के थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता एवं अंचल अधिकारी संजय बाखला भी थे।