गिरिडीह। बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा परिसर में शनिवार को रोकड़ अधिकारी सुमित कुमार सिंह को विदाई दी गई। उनका आंचलिक कार्यालय बोकारो स्थानांतरण हुआ है। अध्यक्षता करते हुए शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने कहा कि पदस्थापन, स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति सरकारी सेवा का अभिन्न अंग है। श्री सिंह ने अपनी कार्यकुशलता, दक्षता, मृदुता से अमिट छाप छोड़ा है।
संचालन करते हुए बीसी योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि श्री सिंह ने बैंक अधिकारी, बीसी व खाताधारकों के बीच समन्वय स्थापित कर सौहार्दपूर्ण माहौल में कार्य कर सभी के दिलों में स्थान बनाया। सुमित ने कहा कि जमुआ शाखा बेहतरीन शाखा है। सभी का समान स्नेह का ऋणी रहूंगा। आंचलिक कार्यालय बोकारो में अपनी सेवा दूंगा।
उक्त अवसर पर रोकड़ अधिकारी रोहित कुमार सिन्हा, शिल्पा कुमारी, निशिता कुमारी, नरेश कुमार विश्वकर्मा, शिवानंद कुमार शर्मा बबलू, बीसी संजय कुमार, मनोज कुमार महतो, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, बीरेंद्र कुमार बिंदु, बहादुर पंडित, राजकुमार राम राजू, कृष्ण मुरारी राय भी मौजूद थे।