देवघर। बाबा बैद्यनाथ की झलक को दर्शाते हुए देवघर एयरपोर्ट परिसर का प्रारूप तैयार होगा। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने देवघर हवाई अड्डा के निर्माण कार्यों की समीक्षा निर्माणाधीन हवाई अड्डा स्थित प्रोजेक्ट भवन में 19 दिसंबर को की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पूर्व में दिये गये निर्देंशों के आलोक में पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा चल रहे कार्यों की बिंदुवार चर्चा की। अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास किसी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करें। एयरपोर्ट परिसर के रेड जोन, येलो जोन और ग्रीन जोन में बिना अनुमति के निर्माण कार्य करना कानून अपराध है। इसके लिए एयरपोर्ट के अधिकारियों को सजग रहते हुए जिला प्रशासन को सहयोग करने का निर्देश दिया।
श्री भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि पेड़ों की कटाई-छटाई का कार्य सोमवार को हाई पावर कमेटि की स्वीकृति के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और वन प्रमंडल के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ पूर्ण कर लिया जाय। हवाई अड्डा परिसर में जलापूर्ति व्यवस्था को भी पेयजल एंव स्वच्छता प्रमंडल द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। बिजली के कार्यों के अलावा अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिसंबर तक सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से एयरपोर्ट परिसर पर शुरू करने को कहा। ट्वींन कैरेज रोड का निर्माण समन्वय स्थापित करते हुए तय समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टॉवर का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य कार्यों के साथ इन दोनों भवनों के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने की आवश्यकता है, ताकि एयरपोर्ट शुरू होने के बाद जल्द से जल्द इन भवनों के अधूरे कार्य को पूर्ण कर लिया जाय। उपायुक्त ने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारी पूर्ण करने का आदेश दिया, ताकि जरूरत के अनुरूप पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा सके।
बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक संदीप ढिंगरा, उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आनन्द कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी मंगल सिंह जामूदा, वन विभाग के प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर अशोक कुमार, अंचलाधिकारी, मोहनपुर, श्रीमती प्रीतिलता किस्कू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर निगम के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।