- झारखंड चैंबर की आमसभा में प्रस्ताव पारित
रांची। झारखंड चैंबर की 56वीं वार्षिक आमसभा 19 दिसंबर को चैंबर भवन में 100 सदस्यों एवं वर्चुअली प्रदेश के प्रायः सभी जिलों के 450 से अधिक व्यवसायी-उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर महासचिव धीरज तनेजा ने सत्र की वार्षिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों ने अनुमोदित किया। कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने सत्र 2019-20 के बैलेंस शीट और आय-व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभा ने पारित किया। आमसभा द्वारा चैंबर के ऑडिटर की नियुक्ति की गई। इस दौरान मेसर्स जेएन अग्रवाल एंड कंपनी को पुनः एक वर्ष के लिए चैंबर का ऑडिटर नियुक्त किया गया।
साल कोविड से प्रभावित रहा
चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि यह पूरा वर्ष कोविड काल के कारण प्रभावित रहा। इस कारण नीति निर्धारण के कार्यों को विशेष रूप से गति नहीं दी जा सकी। चैंबर ने सरकार और जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर राज्य के प्रत्येक जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई है। जिस समय लोग डर से अपने घरों में थे, उस समय चैंबर के सदस्यों ने धन के साथ श्रमदान भी किया।
चैंबर ने कई काम किये
अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर ने उद्योग, लॉ एंड आर्डर, लेबर, नगर विकास में जिला स्तर पर कमेटी बनाने का प्रयास किया है, ताकि क्षेत्रवार समस्याओं का निष्पादन हो सके। इसी प्रकार चैंबर के प्रयास से अनलॉक 1 के दौरान ई-कॉमर्स व्यापार को अनुमति नहीं देने के साथ ही उद्यमियों पर विभाग द्वारा वेतन भुगतान मामले में बनाये जा रहे दबाव का समाधान कराया। प्रदेश के निजी अस्पतालों में बंद पडी ओपीडी की सेवाएं आरंभ कराने, जांच दरों में कमी करने और एमएसएमई/एसएमई को सरकारी सहायता देने के लिए एसएलबीसी की बैठकों का आयोजन कराना भी चैंबर के प्रयासों का ही प्रतिफल है। इसी प्रकार संपूर्ण लॉकडाउन अवधि तक फिक्सड इलेक्ट्रिसीटी और डीपीएस शुल्क में माफी, व्यवसायिक बसों के टैक्स में माफी के साथ ही इस वर्ष बिजली के टैरिफ में प्रस्तावित बढ़ोतरी को स्थगित कराने में चैंबर द्वारा प्रत्येक स्तरों पर कार्रवाई की गई है।
संयुक्त प्रयास जारी है
राज्यस्तरीय बैठक के साथ ही रांची के मेन रोड को आदर्श सड़क बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन और चैंबर का संयुक्त प्रयास जारी है। अपर बाजार की पार्किंग और यातायात व्यवस्था पर भी शीघ्र ही जिला प्रशासन की टीम के साथ चैंबर द्वारा कार्यों को गति दी जायेगी।
कई प्रस्ताव पारित हुए
सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने महामारी के दौरान चैंबर द्वारा संपन्न कार्यों की सराहना की। आमसभा के बीच सदस्यों की ओर से प्राप्त प्रस्तावों को महासचिव धीरज तनेजा ने प्रस्तुत करते हुए सभा से अनुमोदन मांगा। प्रस्तावों में मुख्यतः आजीवन सदस्यों से 500 रुपये प्रतिवर्ष सेवा शुल्क प्राप्त करने, सम्बद्ध संस्था को चुनाव में दो वोट के पावर की जगह उनके सदस्यों के समानुपात में वोटिंग पावर निर्धारित करने, फेडरेशन के राज्यस्तरीय स्वरूप को वृहद करने के लिए प्रत्येक जिले के चैंबर सदस्यों को फेडरेशन का सदस्य मानने और इसके लिए जिलों में निर्धारित सदस्यता शुल्क का 20 प्रतिशत शुल्क फेडरेशन के खाते में भेंजने की व्यवस्था करने, क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के लिए फेडरेशन में उनके क्षेत्र में इस्टेबलिशमेंट कॉस्ट की व्यवस्था का प्रावधान करने और एक जिला में एक से अधिक चैंबर को फेडरेशन से सम्बद्धता नहीं देना सम्मिलित है। आमसभा में गहन चिंतन के उपरांत समस्त प्रस्तावों को चैंबर के लिए अनुकूल मानते हुए उसे संविधान संसोधन कमेटी के पास विचार के लिए निर्गत करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि संविधान संशोधन कमेटी समस्त प्रस्तावों पर विचार कर शीघ्र ई-ओजीएम आयोजित कर, प्रस्तावों को अंतिम रूप देने पर कार्रवाई करे।
चैंबर के सत्र 2020-21 के लिए गठित कार्यकारिणी सदस्य एवं पांच प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गई।
निर्विरोध चयनित कार्यकारिणी सदस्य
1) प्रवीण कुमार जैन (छाबडा), 2) धीरज तनेजा, 3) आदित्य मल्होत्रा, 4) अमित शर्मा, 5) दीनदयाल बरनवाल, 6) किशोर मंत्री, 7) परेश गट्टानी, 8) आरडी सिंह, 9) राहुल मारू, 10) राम बांगड, 11) शैलेश अग्रवाल, 12) संजय अखौरी, 13) सोनी मेहता, 14) वरूण जालान, 15) अमित किशोर, 16) मनीष कुमार सर्राफ, 17) मुकेश अग्रवाल, 18) नवजोत अलंग, 19) राहुल साबू, 20) रोहित अग्रवाल, 21) विकास विजयवर्गीय
निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष
1) आकर्ष आनंद (पलामू प्रमंडल), 2) आलोक मल्लिक (संथाल परगना प्रमंडल), 3) अमित माहेश्वरी (साउथ छोटानागपुर प्रमंडल, 4) निर्मल झुनझुनवाला (कोयलांचल प्रमंडल), 5) वैभव जैन (उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल) एक अन्य कोल्हान प्रमंडल (एक भी नामांकन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में) यह व्यवस्था दी गई कि चैंबर की नई कार्यकारिणी समिति उस क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का मनोनयन करेगी।
आमसभा में ये भी मौजूद
आमसभा में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, केके पोद्दार, ललित केडिया, अंचल किंगर, सज्जन सर्राफ, रंजीत टिबडे़वाल, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, दीपक कुमार मारू, मैथन सेरामिक्स धनबाद के विकास अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप मुरारका, सदस्य अश्विनी राजगढ़िया, किशन अग्रवाल, हरि कनोडिया, सुमित जैन, सुबोध जायसवाल, सज्जन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राहिल जफर, साकेत मोदी, सुमित अग्रवाल, पूनम आनंद, शैलेंद्र सुमन, अनिश बुधिया, कीर्ति ठक्कर, वचुर्अली माध्यम से जुगल मारू, के भालोटिया, तुलसी पटेल, शिवहरि बंका, पाकुड से संजीव खत्री, धनबाद से प्रकाश अरोड़ा, चंद्रकांत गोपालका, मुकेश तनेजा, पूजा ढाढा के अलावा अन्य सम्मिलित थे।