नीतीश के दरबार में पहुंचे कांग्रेस और बसपा के विधायक

बिहार
Spread the love

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। बंगाल के कुछ युवा नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। और अब कांग्रेस व बसपा के एक मात्र विधायक ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की है।

चैनपुर से बीएसपी के विधायक मोहम्मद जमा खान और कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम की जदयू नेता से मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि मुलाकात के बाद बसपा विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्या को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने पहुंचे थे। वहीं चेनारी के कांग्रेस विधायक ने भी कहा कि वे मां मुंडेश्वरी धाम मंदिर की समस्या को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष से मिले हैं। इसमें राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।