पटना। बिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान जारी है। इस समय नक्सली बंदी का ऐलान होने के कारण पटना मुख्यालय के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सचेत हैं।
बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के पदों के लिए 11,527 बूथों पर वोटिंग जारी है। गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज और डुमरिया की 26 पंचायतों में कड़ी सुरक्षा और पुलिस बलों की निगरानी में मतदाता बूथों पर खड़े होकर वोट डाल रहे हैं। बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड की बूथ संख्या 33 मध्य विद्यालय सकहरा में 80 वर्षीय निर्मला देवी ने मतदान किया। सीतामढ़ी के रीगा स्थित बूथ संख्या 45 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ। सुप्पी की बूथ संख्या 93 सिमरदह कला पर भी देर से मतदान शुरू हुआ। दोनों प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए कुल 3439 प्रत्याशी मैदान में हैं।
नालंदा के हरनौत स्थित चौरिया गांव में एक मतदान कर्मी की मौत हो गई। मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। हर्ट अटैक के कारण मौत की आशंका है। जमुई के नक्सल प्रभावित बूथों पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं। खैरा प्रखंड के कई बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं। आज नक्सलियों ने बिहार बंद का ऐलान किया है, लेकिन वोटरों में उत्साह कायम है। पारा मिलिट्री की कड़ी पहरेदारी में मतदान हो रहे हैं।
गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज और डुमरिया की 26 पंचायतों में पुलिस बलों की भारी तैनाती की गई है। कैमूर के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 38 और 39 मटियारी में तकनीकी गड़बड़ी के कारण दो ईवीएम बदले गए। चेतावनी दी गई है कि मतदान केंद्रों पर जो भी मतदाता वोट डालने जाएगा उसका बायोमीट्रिक सत्यापन किया जाएगा।
इस दौरान फर्जी वोटर फिर दोबारा वोट डालने जाएगा, तो बायोमीट्रिक सिस्टम के तहत पकड़ा जाएगा और उसके खिलाफ गैर जमानती धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भी भेज दिया जाएगा।