नयी सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह सक्रिय हैं।बिहार सरकार ने ऐसा फैसला लिया है जिससे आम जनता काफी खुश है, तो बालू माफिया काफी नाराज। दरअसल, राज्य सरकार ने 14 और उससे अधिक चक्के वाले वाहनों से बालू की ढुलाई पर रोक लगा दी है। जनता को अब यह लगने लगा है कि बड़े वाहनों से ओवरलोड बालू की धड़ल्ले से हो रही ढुलाई के कारण चमचमाती सड़कें अब गड्ढे में तब्दील होने से बचेंगी।
जाम की समस्या से अब लोगों को निजात मिलेगी। साथ ही सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इससे राज्य में चल रहे विकास कार्यों को गति मिलेगी।आम जनता की सोच से इतर बालू माफियाओं को अब यह चिंता सताने लगी है कि बालू घाटों से क्षमता से अधिक ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को बनारस व अन्य मंडियों में पहुंचा कर जहां रातोंरात वे लखपति बनते थे, अब इस नियम से उनके अवैध रूप से लखपति बनने की गति को ब्रेक लग जायेगा।