पटना। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर आम लोगों के लिए पहले की ही तरह खोल दिया गया। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में पूजा तो कर सकते हैं। हालांकि उन्हें वहां रुकने की इजाजत नहीं होगी।
महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव एन दोरजी ने कहा कि मंदिर रोजाना सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक खुलेगा। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में पूजा तो कर सकते हैं, लेकिन उन्हें वहां रुकने की इजाजत नहीं होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर खोलने की गाइडलाइन भी तय की गई है।
श्री दोरजी ने कहा कि महाबोधि मंदिर परिसर के निकट स्थित भगवान बुद्ध के 80 फीट के स्तूप को भी आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। एक महीने पहले मंदिर को सुबह छह बजे से 10 बजे और अपराह्न तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक के लिए खोला गया था, लेकिन यह वक्त श्रद्धालुओं को देखते हुए कम पड़ रहा था। श्रद्धालु आम दिनों की तरह मंदिर खोलने की मांग कर रहे थे।