पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब नहीं पीने की खाई कसम

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर शराब का आजीवन सेवन नहीं करने की शपथ ली। शपथ लेने वालों में पुलिस महानिदेशक से लेकर कांस्टेबल तक शामिल रहे।

राजधानी पटना के पुलिस मुख्यालय से लेकर सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थानों, सहायक थानों में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और पुलिस महानिदेशक से लेकर कांस्टेबल तक ने शराब नहीं पीने की कसम खाई।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की कसम खाते हुए, शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होने का भी वचन लिया। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधिसम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे करने का वचन लिया गया। गतिविधि में शामिल पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनने की भी शपथ ली गई।