पटना। बिहार के सभी निजी शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य, टीचर्स व अन्य स्टाफ को-वैक्सीन का डोज लेंगे। को-वैक्सीन पटना एम्स में नि:शुल्क दी जाएगी।
इस संबंध में पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने सभी निजी शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य व निदेशक को पत्र जारी किया है। पत्र में सभी प्राचार्यों और निदेशकों को कहा गया है कि शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार चार जनवरी से सभी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं।
स्कूलों के खुलने का यह पहला फेज है। नौवीं से नीचे की कक्षाओं के संचालन पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।हालांकि हालात सामान्य रहे, तो सभी कक्षाओं के संचालन की अनुमति 18 जनवरी से दी जा सकती है। इस बीच स्कूलों के खुलने से कोरोना का संक्रमण न फैले, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत सभी स्कूलों के सभी स्टाफ को को-वैक्सीन देने की तैयारी है। इसमें शिक्षकों के साथ कर्मचारी, परिचारी, गार्ड, ड्राइवर, सफाईकर्मी सभी शामिल हैं।