लोहरदगा । जिले के सेन्हा थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उगरा ग्राम से 10 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि उगरा निवासी मुंतजिर अंसारी (पिता सीटू अंसारी) प्रतिदिन सुबह प्रतिबंधित मांस कल्हेपाट के दानिश कुरैशी के पास से लाकर अपने गांव में बिक्री किया करते हैं। इस सूचना पर नवनियुक्त थाना प्रभारी कुछ दिनों से पड़ताल कर रहे थे।
30 नवंबर को अचानक उन्होंने छापेमारी कर कारोबारी को प्रतिबंधित मांस के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार कर सेन्हा थाना लाने के साथ ही अग्रतर करवाई में जुट गए। मांस को जांच के लिए भेज दिया। पशु चिकित्सक डॉ अभिनव कुमार मौके पर पहुंचकर जांच के लिए मांस के सैंपल को भेज दिया। एसडीओ अरविंद कुमार लाल एवं बीडीओ आकाश कुमार चोपड़ा भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि मामले को दबाने के लिए सरकारी महकमे को भी लगाया गया था। हालांकि कानून और आम जागरूक नागरिकों के दबाव के आगे किसी की नहीं चली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यानंद, थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, एएसआई गोबर्धन तुरी, रमेश तिवारी के साथ-साथ सेन्हा प्रशासन दल बल के साथ शामिल था।