
धनबाद। शिक्षकों के मई, 2022 का वेतन फंस सकता है। बायोमैट्रिक पर उपस्थिति असंतोषप्रद पाये जाने को लेकर यह हुआ है। इस संबंध में धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) ने 2 जून, 2022 को सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र में लिखा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 28 अप्रैल, 2022 को वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से विभागीय समीक्षा की गई थी। समीक्षा में इस जिले के शिक्षकों की बायोमैट्रिक और छात्र-छात्राओं के ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति असंतोषप्रद पाया गया था। इससे विभागीय सचिव ने नाराजगी व्यक्त की थी। सुधार नहीं होने पर जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा 2 मई, 2022 को आदेश दिया गया है कि सभी शिक्षक अपनी अनुपस्थिति विवरणी के साथ बायोमैट्रिक उपस्थिति एवं छात्र/छात्राओं के ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति विवरणी देंगे। इसके बाद मई, 2022 से वेतन की निकासी की जाय।
इसके बाद प्रारंभिक शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने अपोहस्ताक्षरी के कार्यालय में आकर जानकारी दी है कि मई, 2022 में पंचायत चुनाव में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न कार्यों के लिए की गई है। साथ ही ग्रीष्मावकाश भी है। उक्त स्थिति में बिना बायोमैट्रिक उपस्थिति दिये वेतन भुगतान कराया जाय। उपरोक्त मांग की विश्वासनीयता के आधार पर अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर मई, 2022 के वेतन निकासी की जाय।
शिक्षक संघों द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि बहुत सारे बायोमैट्रिक डिवाईस असक्रिय होने के कारण शिक्षकों की उपस्थिति पोर्टल पर कम प्रदर्शित हो रही है। इसकी समीक्षा 3 जून, 2022 को विभागीय बैठक में की जायेगी। इसमें शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।