बिहार की तरह तालाबों में छठ पूजा पर अर्घ्य की अनुमति दे सरकार : रघुवर दास

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत पर बिहार की तरह झारखंड के तालाबों में सूर्य को अघ्र्य देने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया है।

अपने पत्र में श्री दास ने कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा छठ व्रत पर जारी मार्गदर्शन में संशोधन का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शन में इस बार छठ महापर्व के दौरान किसी भी नदी, लेक, डैम या तालाब के छठ घाट पर किसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन की मनाही की गयी है। लोगों से अपने घरों में ही यह महापर्व मनाने का आग्रह किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस संबंध में बिहार सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शन की चर्चा की। आग्रह किया है कि झारखंड में भी ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित छोटे तालाबों पर छठ महापर्व के आयोजन (अर्घ्य देने) की अनुमति देते हुए इसके दौरान मास्क के प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानको का अनुपालन का दिशा-निर्देश निर्गत किया जाए।