वी के 99 रुपए के रीचार्ज में मिल रहा डाटा और फुल टॉकटाईम

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। दूरसंचार सेवा प्रदाता वी देश भर के यूजर्स के लिए मात्र 99 रुपए का रीचार्ज लेकर आया है। यह 28 दिनों की वैद्यता अवधि के लिए फुल टॉकटाईम और 200 एमबी डेटा देता है।

वोडाफोन-आइडिया के क्लस्टर बिजनेस हेड (ईस्ट) सुकंता दास के अनुसार, ‘ग्राहकों को किफायती सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में वी सबसे आकर्षक दामों पर सर्वश्रेष्ठ मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराता है। हम सभी मोबाइल यूजर्स एवं नॉन-यूजर्स को 99 रुपए में वी के हाई स्पीड नेटवर्क के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए आमंत्रित करते हैं।‘

वी ने प्रीपेड ग्रामीण उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए नए फोर्मेट की वी शॉप्स भी खोली हैं। कंपनी विभिन्न क्षेत्रों जैसे नौकरी एवं कौशल, सरकारी परीक्षाओं की तैयारी, अंग्रेज़ी भाषा कौशल आदि में भारत के युवाओं को सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराती है।