बीएयू के किसान मेला की उद्यान प्रदर्शनी में शामिल होकर आप भी जीत सकते हैं पुरस्‍कार

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची से सटे कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में 3 फरवरी से तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला-2023 होगा। मेला में उद्यान प्रदर्शनी भी होगी। इसमें सब्जी, मसाले, फल, गमले में फुल वाले पौधे, गमले में पत्तेदार पौधे, कटे फूल, संरक्षित फल पदार्थ के अलावा केवल माली और विद्यार्थियों के विभिन्न खंड एवं वर्ग की प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी प्रदर्शकों के रूप में भाग ले सकते हैं। इसमें किसानों, गृहणियों, विद्यार्थियों, विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों। प्रतिष्ठानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के लिए अपने प्रदर्श की उत्कृष्टता प्रदर्शित करने  और पुरुस्कार जीतने का एक बेहतर अवसर अवसर साबित हो सकती है। 

बीएयू के उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रदर्शकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये है। प्रतियोगिता का कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा। प्रदर्शनी में सभी भाग ले सकते है। प्रदर्शकों द्वारा अपने प्रदर्श की प्रविष्टि 3 फरवरी को प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराया जा सकता है। विशेष जानकारी उद्यान प्रदर्शनी के संयोजक डॉ संयत मिश्रा से मो 9939055961 और सह संयोजक डॉ पूनम होरो से मो 9631098472 से प्राप्त की जा सकती है।  

प्रदर्श के साथ केवल प्रविष्टि कार्ड रहेगा। कार्ड में प्रदर्शकों का नाम एवं पहचान चिन्ह नहीं होगी। विजेताओं के निर्णय के बाद ही पुरस्कृत प्रदर्शो पर विजेताओं के नाम एवं पता लिखा जा सकता है। प्रत्येक खंड में एक प्रथम और एक द्वितीय पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा। निर्णयकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। निर्णय पर किसी प्रकार का प्रतिवाद और सुनवाई का प्रावधान नहीं होगी।

प्रदर्शनी में प्रदर्शित कटे फूल वापस नहीं होंगे। बाकी प्रदर्शो को 5 फरवरी को शाम 4 बजे वापस की जायेगी। विभिन्न वर्गों एवं खंडो में प्रदर्शो को घटाने और बढ़ाने का अधिकार आयोजक द्वारा सुरक्षित होगी। 

इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता के सब्जियों के वर्ग में फूलगोभी एवं पत्तागोभी को दो अदद पत्ती के साथ, गाँठगोभी एवं ब्रोकली को तीन अदद पत्ती के साथ, बैंगन लंबा एवं गोल को तीन अदद डंठल के साथ, टमाटर 5 अदद, आलू लाल एवं सफ़ेद को छह आकण्द, शिमला मिर्च 5 फल डंठल के साथ, फ्रेंचबीन, सेम, मटर को 15 फलिया/छिम्मी डंठल के साथ, गाजर को 5 अदद पत्ती के साथ, मुली एवं चुकुन्दर को 3 अदद पत्ती के साथ, लौकी, कोहड़ा, भतुआ (पेठा)  को एक डंठल के साथ, ओल एक अदद, शकरकंद 3 आकण्द, अरवी 10 अदद एवं पालक साग के 10 पौधें जड़ सहित प्रविष्टि मिलेगी। 

मसाले वर्ग में हल्दी एवं अदरख का एक फल डंठल के साथ, लहसुन एवं प्याज 5 पत्तियों सहित तथा मिर्च मसाला का 10 फल डंठल के साथ प्रविष्टि मिलेगी। 

फल वर्ग में पपीता गोल एवं लंबा पका हुआ एक फल डंठल के साथ, नींबू वर्गीय 5 फल पत्ती सहित, केला सब्जी एवं पका हुआ एक हत्था न्यूनतम 8 फल, कटहल सब्जी एक फल डंठल के साथ,  अनार के दो फल डंठल सहित, अमरुद के 4 फल डंठल सहित, चीकू, स्ट्रॉबेरी एवं इमली के 5 फल डंठल सहित तथा बेर का 15 अदद डंठल सहित को प्रविष्टी दी जायेगी। 

गमले में फूल वाले पौधे वर्ग में बोगेनबिलिया एवं जिरेनियम का एक गमला तथा ग्लेडियोलस, पिटूनिया, साल्विया, जरबेरा, पैजी, गेंदा, गुलाब, सिनेरेरिया, डहेलिया, गुलाब मिनिएचर, अन्य फूल तथा अन्य मौसमी फूल का तीन गमले को प्रविष्टी दी जायेगी। 

गमले में पत्तेदार पौधे वर्ग में कोटन, कोलियस, फ़र्न के तीन गमलों का संग्रह, कैक्टस के दो गमलों का संग्रह, पाम के दो गमले, बोनसाइ का एक गमला तथा सकुलेंट, अरेलिया एवं अन्य शोभाकर पौधे के तीन गमलों के साथ प्रविष्टी दी जायेगी। 

कटे फूल वर्ग में गुलाब एचटी लाल एवं पीला, एचटी गुलाबी, गुलाब फ्लोरीबंडा एवं मिनिएचर के तीन फूल डंठल सहित, डहेलिया, एन्टरहीनम, ग्लेडियोलस के 3 फूल डंठल सहित तथा  जरबेरा हाइब्रिड, साधारण एवं गुलदाउदी स्प्रे टाइप के 4 फूल डंठल के साथ प्रविष्टी मिलेगी।

संरक्षित फल पदार्थ वाले वर्ग में फल पदार्थ के जैली, जैम, स्क्ववेश एवं शरबत, केचप, चटनी नमकीन व मीठा, आचार नमकीन व मीठा तथा अन्य संरक्षित फल पदार्थ को प्रविष्टी दी जायेगी। 

केवल मालियों के लिए वर्ग में गमला, गुलदस्त्ता एवं बटन होल तथा केवल विद्यार्थियों के वर्ग में बागवानी से सबंधित मॉडल एवं फल, सब्जी, फूल से बनाये गये मॉडल को प्रविष्टी के लिए स्वीकार किये जायेंगे।