रांची। ओमनी-चैनल ज्वेलरी ब्रांड कैरेटलन ने झारखंड की राजधानी रांची के हरमु रोड में नया स्टोर 20 जनवरी को लॉन्च किया। यह भारत का 162वां और पूर्व क्षेत्र का 36वां स्टोर है। ग्राहक यहां बटरफलाई ‘नया लॉन्च-हैरी पॉटर संग्रह के साथ साथ आधुनिक मंगलसूत्र, क्लासिक स्टड और बेस्ट सेलर अंगूठी‘ जैसे ज्वेलरी/आभूषणों को स्वयं देख, पसंद और ट्राइल कर खारीद पायेंगे। बड़े पैमाने पर ग्राहकों और विभिन्न अवसरों को ध्यान में रखते हुए स्टोर में इस सीजन में बच्चों आभूषणों के विकल्प उपलब्ध हैं।
कैरेटलेन द्वारा नया कलेक्शन ब्लेज लॉन्च किया है। ब्रांड ने हमेशा यूनिक डिजाइन तैयार करने पर ध्यान केद्रित किया है। यह कलेक्शन अपने आधुनिक और बहुमुखी, डिजाइन भव्य पीले स्ट्रिीन और काले गोमेद के सान जड़ी है, जो इसकी सुंदरता को और निखारता है। यह कलेक्शन येलो गोल्ड और रोज गोल्ड में बनी है।
इस संग्रह में अंगुठियां, कर्ण आभूषण (झुमके, स्टड, इत्यादि) नेकलेस और ब्रेसलेट है। इनमें हीरे, पीले स्ट्रिीन और काले गोमेद जड़े हुये है। इस कलेक्शन के आभूषणों का मूल्य 9 हजार से 1.30 लाख रुपए तक है।
लॉन्च के बारे में कैरेटलेन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अतुल सिन्हा ने कहा कि हम रांची में अपने नये स्टोर का उद्घाटन कर और पूर्व क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाने को लेकर खुश हैं। हर नये स्टोर के साथ हम अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को उनकी पसंद के आभूषण डिजाइनों को ब्राउज करने और खोजने में सक्षम बना रहे है।
नये स्टोर के उद्घाटन में अजय अग्रवाल, श्रीमती बेला अग्रवाल, अनिरूद्ध अग्रवाल, पायल बुधिया एवं नितिका साबु आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कैरेटलेन की तरफ से रीजनल रिटेल मैनेजर राजीव कुमार, रीजनल मार्केटिंक मैनेजर पुष्पल बोस, सत्यम भारद्वाज आदि मौजूद थे।