indian-railway

रांची सहित इन 40 रेलवे स्टेशनों का हो रहा पुनर्विकास, ये सुविधाएं मिलेगी

नई दिल्ली देश
Spread the love

  • 14 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी

नई दिल्‍ली। रेल मंत्रालय ने देश भर के प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास को तेज किया है। वर्तमान में भारतीय रेलवे में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए 40 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। 14 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए टेंडर प्रक्रिया में है। अगले 5 महीनों में पुनर्विकास कार्य शुरू होने की संभावना है। देश भर में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से अर्थव्यवस्था में रोजगार सृजन और बेहतर आर्थिक विकास जैसे कई अच्छे प्रभाव पड़ेंगे।

इन स्टेशनों के पुनर्विकास में विशाल रूफ प्लाजा, फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, चिल्ड्रन प्ले एरिया, स्थानीय उत्पादों के लिए खास स्थान आदि जैसी सुविधाओं की परिकल्पना की गई है। विकास कार्य रेलवे स्टेशन के साथ परिवहन के विभिन्न साधनों जैसे मेट्रो, बस आदि और स्टेशन के साथ शहर के दोनों किनारों को भी जोड़ेगा।

स्टेशन के बुनियादी ढांचे के निर्माण में ‘दिव्यांगजनों’ के लिए ग्रीन बिल्डिंग टेक्नॉलजी और अन्य सुविधाओं को अपनाया जाएगा। यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंटेलिजेंट बिल्डिंग की अवधारणा पर स्टेशनों का विकास किया जाएगा। स्टेशन पुनर्विकास रेलवे यात्रियों के साथ-साथ आम जनता के लिए स्टेशन पर ‘सिटी सेंटर’ जैसी सुविधाएं विकसित करेगा।

पश्चिम मध्य रेलवे के रानी कमलापति स्टेशन, पश्चिम रेलवे के गांधीनगर राजधानी स्टेशन और दक्षिण पश्चिम रेलवे के सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन को विकसित करके चालू किया गया है।

स्टेशनों के निर्माण के लिए समय सीमा इस स्तर पर तय नहीं की जा सकती, क्योंकि स्टेशन विकास कार्यक्रम की प्रकृति जटिल है। इसमें कई हितधारक और विभिन्न वैधानिक मंजूरी शामिल हैं।

इन स्टेशनों के सर्वेक्षण, स्थल संग्रहण और निर्माण के विभिन्न चरणों में प्रगति पर

क्रमांकस्टेशन का नामराज्यजोनडिविजन
1अयोध्याउत्तर प्रदेशएनआरएलकेओ
2बिजवासनदिल्लीएनआरडीएलआई
3सफदरजंगदिल्लीएनआरडीएलआई
4गोमतीनगरउत्तर प्रदेशएनईआरएलजेएन
5तिरुपतिआंध्र प्रदेशएससीआरजीटीएल
6गयाबिहारईसीआरएमजीएस
7उधनागुजरातडब्ल्यूआरमुंबई सेंट्रल
8सोमनाथगुजरातडब्ल्यूआरभावनगर
9एर्नाकुलमकेरलएसआरटीवीसी
10पुरीओडिशाईसीओआरकेयूआर
11न्यू जलपाइगुड़ीपश्चिम बंगालएनएफआरकेआईआर
12मुजफ्फरपुरबिहारईसीआरएसईई
13लखनऊ (चारबाग)उत्तर प्रदेशएनआरएलकेई
14दकानिया तालावराजस्थानडब्ल्यूसीआरकोटा
15कोटाराजस्थानडब्ल्यूसीआरकोटा
16जम्मू तवीजम्मू कश्मीरएनआरएफजेडआर
17जालंधर कैंटपंजाबएनआरएफजेडआर
18नेल्‍लौरआंध्र प्रदेशएससीआरबीजेडए
19साबरमतीगुजरातडब्ल्यूआरएडीआई
20ग्वालियरमध्य प्रदेशएनसीआरजेएचएस
21फरीदाबादहरियाणाएनआरडीएलआई
22गांधीनगर जयपुरराजस्थानएनडब्ल्यूआरजयपुर
23भुवनेश्वरओडिशाईसीओआरकेयूआर
24कोल्लमकेरलएसआरटीवीसी
25उदयपुर सिटीराजस्थानएनडब्ल्यूआरअजमेर
26एर्नाकुलम टाउनकेरलएसआरटीवीसी
27जैसलमेरराजस्थानएनडब्ल्यूआरजोधपुर
28रांचीझारखंडएससीआरआरएनसी
29विशाखापट्टनमआंध्र प्रदेशईसीओआरडब्ल्यूसी
30पुडुचेरीपुड्डुचेरीएसआरटीपीजे
31कटपडीतमिलनाडूएसआरएमएएस
32रामेश्वरमतमिलनाडूएसआरएमडीयू
33मदुरैईतमिलनाडूएसआरएमडीयू
34सूरतगुजरातडब्ल्यूआरमुंबई सेंट्रल
35चेन्नई इग्मोरतमिलनाडूएसआरएमएएस
36न्यू भुजगुजरातडब्ल्यूआरअहमदनगर
37नागपुरमहाराष्ट्रसीआरएनजीपी
38सिकंदराबादतेलंगानाएससीआरएससी
39यशवंतपुरकर्नाटकएसडब्ल्यूआरएसबीसी
40जयपुरराजस्थानएनडब्ल्यूआरजयपुर
     
क्रमांकस्टेशन का नामराज्यजोनडिविजन
1अयोध्याउत्तर प्रदेशएनआरएलकेओ
2बिजवासनदिल्लीएनआरडीएलआई
3सफदरजंगदिल्लीएनआरडीएलआई
4गोमतीनगरउत्तर प्रदेशएनईआरएलजेएन
5तिरुपतिआंध्र प्रदेशएससीआरजीटीएल
6गयाबिहारईसीआरएमजीएस
7उधनागुजरातडब्ल्यूआरमुंबई सेंट्रल
8सोमनाथगुजरातडब्ल्यूआरभावनगर
9एर्नाकुलमकेरलएसआरटीवीसी
10पुरीओडिशाईसीओआरकेयूआर
11न्यू जलपाइगुड़ीपश्चिम बंगालएनएफआरकेआईआर
12मुजफ्फरपुरबिहारईसीआरएसईई
13लखनऊ (चारबाग)उत्तर प्रदेशएनआरएलकेई
14दकानिया तालावराजस्थानडब्ल्यूसीआरकोटा
15कोटाराजस्थानडब्ल्यूसीआरकोटा
16जम्मू तवीजम्मू कश्मीरएनआरएफजेडआर
17जालंधर कैंटपंजाबएनआरएफजेडआर
18नेल्‍लौरआंध्र प्रदेशएससीआरबीजेडए
19साबरमतीगुजरातडब्ल्यूआरएडीआई
20ग्वालियरमध्य प्रदेशएनसीआरजेएचएस
21फरीदाबादहरियाणाएनआरडीएलआई
22गांधीनगर जयपुरराजस्थानएनडब्ल्यूआरजयपुर
23भुवनेश्वरओडिशाईसीओआरकेयूआर
24कोल्लमकेरलएसआरटीवीसी
25उदयपुर सिटीराजस्थानएनडब्ल्यूआरअजमेर
26एर्नाकुलम टाउनकेरलएसआरटीवीसी
27जैसलमेरराजस्थानएनडब्ल्यूआरजोधपुर
28रांचीझारखंडएससीआरआरएनसी
29विशाखापट्टनमआंध्र प्रदेशईसीओआरडब्ल्यूसी
30पुडुचेरीपुड्डुचेरीएसआरटीपीजे
31कटपडीतमिलनाडूएसआरएमएएस
32रामेश्वरमतमिलनाडूएसआरएमडीयू
33मदुरैईतमिलनाडूएसआरएमडीयू
34सूरतगुजरातडब्ल्यूआरमुंबई सेंट्रल
35चेन्नई इग्मोरतमिलनाडूएसआरएमएएस
36न्यू भुजगुजरातडब्ल्यूआरअहमदनगर
37नागपुरमहाराष्ट्रसीआरएनजीपी
38सिकंदराबादतेलंगानाएससीआरएससी
39यशवंतपुरकर्नाटकएसडब्ल्यूआरएसबीसी
40जयपुरराजस्थानएनडब्ल्यूआरजयपुर
     
उन स्टेशनों की सूची जो टेंडर प्रक्रिया में हैं। जहां अगले 4-5 महीने में काम शुरू होगा।
क्रमांकस्टेशन का नामराज्यजोनडिवीजन
1दिल्ली कैंटदिल्लीएनआरडीएलआई
2प्रयागराजउत्तर प्रदेशएनसीआरएएलडी
3गाजियाबादउत्तर प्रदेशएनआरडीएलआई
4अजनी (नागपुर)महाराष्ट्रसीआरनागपुर
5लुधियानापंजाबएनआरएफजेडआर
6कटकओडिशाईसीओरआरकेयूआर
7कन्याकुमारीतमिलनाडुएसआरटीवीसी
8कानपुर सेंट्रलउत्तर प्रदेशएनसीआरएएलडी
9चंडीगढ़चंडीगढ़एनआरयूएमबी
10बैंग्लोर कैंटकर्नाटकएसडब्ल्यूआरएसबीसी
11नई दिल्लीदिल्लीएनआरडीएलआई
12अहमदाबादगुजरातडब्ल्यूआरअहमदाबाद
13सीएसएमटीमहाराष्ट्रसीआरमुंबई
14जोधपुरराजस्थानएनडब्ल्यूआरजोधपुर