मुंबई। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. तत्पश्चात उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शरद पवार की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि खबर आ रही है कि उन्हें 2 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बताया, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पवार 4 और 5 नवंबर को शिरडी में होने वाले पार्टी के शिविरों में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि शरद पवार को पिछले दिनों 81 साल की उम्र में फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया. शरद पवार अगले 4 साल तक एनसीपी की कमान संभालेंगे.
पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के 25 नेताओं की सुरक्षा हटा ली है.
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और उनकी बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले सहित उनके परिजनों की सुरक्षा बरकरार रखी गई है।
वहीं जयंत पाटिल, छगन भुजबल और जेल में बंद अनिल देशमुख जैसे नेताओं की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है.