रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के कई जेनरल मैनेजर (जीएम) और चीफ मैनेजर (सीएम) का तबादला कर दिया गया है। इसका आदेश 3 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है। सभी को 15 दिनों के भीतर पद संभालने का निर्देश दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक ईएंडएम संवर्ग के अफसरों का तबादला किया गया है। जीएम स्तर के दो अफसर बदले गये हैं। एएंडसी एरिया में एसओ रहे सी प्रमोद को मुख्यालय बुला लिया गया है। उन्हें ईएंडएम विभाग का एचओडी बनाया गया है। वह बीआर वर्मा के रिटायर होने के बाद एक नवंबर से पद संभालेंगे।
सीआरएस बरकाकाना में एसओ रहे जितेंद्र नाथ दत्ता को एएंडसी एरिया का एसओ बनाया गया है।
चीफ मैनेजर स्तर के तीन अफसरों का तबादला भी किया गया है। कथारा एरिया के एसओ जयंत विश्वास को तबादला सीआरएस बरकाकाना किया गया है।
गांधीनगर अस्पताल में एसओ रहे बिपिन कुमार को कथारा एरिया का एसओ बनाया गया है।
गांधीनगर अस्पताल के इएंडएम डिपार्टमेंट में रहे ओम प्रकाश प्रसाद को अस्पताल में ही एसओ बनाया गया है।