नईदिल्ली। स्टील निर्माण और खनन में भारत के अग्रणी प्लेयर रुंगटा माइंस लिमिटेड (आरएमएल) ने सीएसआर पहल के तहत ओडिशा के बारबिल में ओपन जिम्नेजियम खोला है। हाल ही में इसका उद्घाटन हुआ है।
इसमें आउटडोर जिम उपकरण स्टेप-ट्रेनर, एयरवॉकर, लैगप्रेस, एब्सट्रेनर, चेस्टप्रेस, फनरोवर, पेंडुलम, शोल्डरप्रेस, राइडर, ट्विस्टर और स्पिनर आदि हैं। जिम्नेजियम में बैठने की व्यवस्था है। पेयजय, युरिनल और लाइटिंग की भी व्यवस्था है।
ओपन जिम्नेजियम स्थानीय लोगों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिम्नेजियम क्षेत्र के फिटनेस प्रेमियों के लिए ‘वन-स्टॉप समाधान’ की तरह काम करेगा।
जिम्नेजियम सुबह 5 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा। शाम में यह 5 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगा।