पटना के महावीर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, आकाश से होगी पुष्पवर्षा

देश बिहार
Spread the love

पटना। रामनवमी को लेकर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है। रामनवमी की पूजा के लोग लोग कतार में लगे हुए हैं। मंदिर का मुख्य दरबाजा भी रात दो बजे के करीब खोल दिया गया है। रामनवमी को लेकर राजधानी पटना शनिवार की शाम से ही राममय हो गया है।

महावीरी ध्वज, पताका, झंडे, इलेक्ट्रॉनिक तोरणद्वार और एलइडी लाइटिंग से मंदिर के साथ-साथ पूरे शहर को सजाया गया है। महावीर मंदिर में भगवान राम, जानकी और हनुमान जी के दर्शन के लिए लंबी कतार लगी हुई है। अयोध्या से पहुंचे पंडितों के दल ने भगवान की आरती व भव्य शृंगार किया।

पट खुलते ही भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी…, हनुमान चालीसा आदि का पाठ करते हुए राम भक्त दर्शन और पूजन के लिए उमड़ पड़े। त्रेता युग में भगवान राम के जन्म के समय देवी-देवताओं ने जिस प्रकार आकाश से पुष्प वर्षा की थी, उसकी झलक देखने को मिलेगी। राम जन्म के समय महावीर मंदिर के ऊपर तीन ड्रोन फूलों की वर्षा करेंगे।