पूर्णिया के प्राइवेट हॉस्पिटल में इस डॉक्टर ने की खुदकुशी ! जांच में जुटी पुलिस

देश बिहार
Spread the love

पूर्णिया। पूर्णिया के प्रसिद्ध मैक्स-7 हास्पिटल में आज सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट सोमनाथ मुखर्जी ने खुदकुशी कर ली। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने एनेस्थेसिया और पोटेशियम क्लोराइड की डोज लेकर खुदकुशी की है।

सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज, खजांची हाट के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष मंडल पुलिस बल के साथ मैक्स-7 अस्पताल पहुंचे और जांच में जुट गए। इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।

सदर एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया एनेस्थेसिया और पोटेशियम क्लोराइड का इंजेक्शन लेने के कारण खुदकुशी का मामला सामने आ रहा है। डॉक्टर सोमनाथ मुखर्जी कोलकाता के रहने वाले थे। उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। उनलोगों के वहां से चल देने की सूचना है।

पुलिस का कहना है कि परिजनों से बात करने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि डॉक्टर सोमनाथ मुखर्जी की मौत कैसे हुई। अगर खुदकशी है, तो डॉक्टर ने ऐसा कदम क्यों उठाया। बताया जाता है कि आठ माह पहले डॉक्टर सोमनाथ की शादी हुई थी। जांच में पता चला है कि कल शाम में किसी से उनकी तीखी बहस हुई थी। कुछ पारिवारिक विवाद भी है, जिस कारण वे अवसाद में थे। खुदकुशी के पीछे आखिर क्या कारण है। डॉक्टर के मोबाइल के सीडीआर की भी जांच की जा रही है।

सीडीआर के आधार पर भी बहुत कुछ सामने आ सकता है। लेकिन घटना के काफी देर बाद तक अस्पताल प्रशासन का मीडिया के सामने नहीं आना बड़ा सवाल खड़ा करता है । कई बार के प्रयास के बावजूद अस्पताल के डायरेक्टर, मैनेजर या कोई भी स्टाफ कुछ भी बताने से परहेज करता रहा।