विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित 8वीं बोर्ड परीक्षा मंगलवार को जिले के कांडी प्रखंड के सात परीक्षा केंद्र में हुई। +2 हाई स्कूल कांडी, हाई स्कूल गरदाहा, लमारी कला, सोहगड़ा, बलियारी, बरवाडीह व खरौंधा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा सुबह 9.45 से 1 बजे तक परीक्षा हुई।
इस परीक्षा में 1642 विद्यार्थी शामिल हुए। 35 अनुपस्थित रहे। +2 उच्च विद्यालय कांडी सेंटर पर दस विद्यालय के 468 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखीख् 16 अनुपस्थित थे। लमारी कला सेंटर पर चार विद्यालय के 277 बच्चे परीक्षा में भाग लिए, जबकि 2 अनुपस्थित थे। हाई स्कूल गरदाहा परीक्षा केंद्र पर 6 विद्यालय के 289 बच्चों ने परीक्षा लिखी और 6 अनुपस्थित थे।
खरौंधा सेंटर पर तीन विद्यालय के 145 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। चार परीक्षा से अनुपस्थित थे। हाई स्कूल बरवाडीह सेंटर पर तीन स्कूल के 162 उपस्थित थे और 1 अनुपस्थित रहा। स्तरोन्नत उच्च विद्यालय सोहगड़ा परीक्षा केंद्र पर तीन विद्यालय के 169 बच्चों ने परीक्षा लिखी और 4 अनुपस्थित थे। सभी विषय की परीक्षा एक ही दिन ओएमआर सीट पर सम्पन्न हो गया। परीक्षा को लेकर बीआरसी द्वारा वीक्षक प्रतिनियुक्त किये गए थे।