अररिया की परमार नदी में डूबने से तीन बहनों की मौत, ऐसे घटी घटना, गांव में मातम

देश बिहार
Spread the love

अररिया। बिहार के अररिया जिले से दुखद खबर आयी है। शनिवार को परमार नदी में डूबने से 3 बहनों की मौत हो गयी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना बैरगाछी थाना ओपी के रामपुर मोहनपुर गांव की है। यहां नदी पार करने के दौरान 3 युवतियों की मौत हो गयी है।

ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि ये युवतियां हर दिन की भांति मकई लेने के लिए नदी पार कर जा रही थीं। इसी दौरान 2 बहनें डूबने लगीं। दोनों को बचाने में तीसरी बहन भी नदी में कूद पड़ी और तीनों बहनों की डूबकर मौत हो गयी।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला। वहीं, सूचना मिलने के बाद अररिया सीओ मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर अररिया एसडीएम ने बताया कि तीनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद आपदा राशि दे दी जायेगी।