- हिंदी लेखन को बढ़ावा एवं सम्मान देने के लिए हुई र्स्पधा
इंदौर (मध्य प्रदेश)। हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा हिंदी लेखन को बढ़ावा एवं सम्मान देने के लिए सतत प्रयास जारी हैं। इसके तहत 43वीं स्पर्धा ‘रंग और हम’ (होली विशेष) विषय पर आयोजित की गई। इसमें जीत का रंग लगाने में गद्य में राजू महतो (झारखंड) और पद्य में तारा ‘प्रीत’ (राजस्थान) प्रथम विजेता बने।
मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने बताया कि प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता अनुरुप निर्णायक मंडल ने गद्य में रचनाशिल्पी राजू महतो ‘राजूराज झारखंडरी’ (धनबाद) को प्रथम एवं ‘होली हमें हर्षाती है’ के लिए उमेशचन्द यादव (बलिया, उप्र) को द्वितीय विजेता माना।
इसी प्रकार पद्य विधा में ‘रंग मिला लो प्यार का’ के लिए तारा प्रजापत ‘प्रीत’ (रातानाड़ा, राजस्थान) प्रथम रही। इसी वर्ग में प्रो डॉ शरद नारायण खरे (मंडला, मप्र) को रचना ‘फागुन गाता गीत’ पर दूसरा और ‘अब तक जवान होली है’ के लिए एसके कपूर ‘श्री हंस’ (बरेली, उत्तर प्रदेश) को तृतीय स्थान मिला है।
विजेताओं को मंच की संयोजक सम्पादक प्रो डॉ सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ एमएल गुप्ता ‘आदित्य’, सरंक्षक डॉ अशोक (बिहार) एवं प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता’ (छत्तीसगढ़) ने बधाई दी।