ओटीटी प्लेटफार्म एम2एम स्टूडियो लॉन्च, यहां से करें डाउनलोड

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुंबई के जीत स्टूडियो में ओटीटी प्लेटफार्म एम2एम स्टूडियो लांच किया गया। इसकी पहली प्रस्तुति वेब सीरीज ‘ईन्स एंड यंग्स’ का टीजर भी लॉन्च किया गया।

बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष श्रीमती अमन प्रीत कौर ने नए अभिनेता, मॉडल और कलाकारों को एक प्लेटफार्म देने का अनूठा एजेंडा लॉन्च किया। उनका विजन पूरे भारत में नए चेहरों को लॉन्च करना है। बालाजी मीडिया ने अपना एम2एम स्टूडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।

बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक अमनप्रीत कौर हैं। निर्देशक पलविंदर सिंह हैं। एम2एम स्टूडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म के निर्देशक अश्विन पांचाल हैं। बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और एम2एम स्टूडियो ओटीटी के क्रिएटिव डायरेक्टर और कंटेंट हेड दर्पण वोरा हैं।

एम2एम स्टूडियो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जल्द ही आईओएस में भी आने वाला है।