देवघर से 13 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

अपराध
Spread the love

देवघर। देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर सेल पुलिस टीम के सहयोग से विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अपराधियों में पिंटू शर्मा (22), जमीर अंसारी (23), सुल्तान अंसारी (35), सोहेल अंसारी (20), रिजवान अंसारी (26), कारू मंडल (45), बंकू दास (30), दिलीप दास दास (20), रोहित कुमार दास (27), राजेश कुमार दास (20), शंकरदास (21), गणेश दास (23) और अनूप कुमार दास (19) शामिल हैं।

सभी के पास से 23 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक सहित नकद 22,000 रुपए बरामद किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है। बताया कि साइबर सेल की टीम ने सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी, कपसा, मारगोमुंडा की मुरली पहाड़ी, देवीपुर थाना क्षेत्र के पिपरबदिया गांव, पालोजोरी थाना क्षेत्र के डूमर कोला आदि आधा दर्जन गांवों से 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

सभी युवक फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने और उसे चालू कराने के बहाने उनकी जमा-पूंजी अपने नाम कर लेते हैं।