लखनऊ : विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब यूपी में सरकार गठन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। उससे पहले गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुन लिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में दोनों डिप्टी CM का फिर से वापसी करना तय माना जा रहा है। दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य नई सरकार में फिर से उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अपनी पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने 5 साल तक हमें सेवा का मौका दिया और फिर पीएम मोदी की नेतृत्व में चुनी गई सरकार में मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के लिए सभी का आभारी हूं। सभी विधायकों ने सुरेश खन्ना की ओर से लाए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया है।

योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को राजधानी के शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।