तालिबान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमनल कोर्ट पहुंचा भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी का परिवार

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। अमेरिकी फ़ौजों की वापसी के बीच अफगानिस्तान में मारे गए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी के परिवारवालों ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) का दरवाजा खटखटाया है। ICC में शिकायत दर्ज कराने वाले वकील अवी सिंह ने बताया कि दानिश के परिजन उनके मौत की जांच चाहते हैं।

बकौल अवी, उनकी मांग है कि तालिबान के नेता और बड़े कमांडरों समेत जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। शिकायत दानिश सिद्दिकी के माता-पिता अख़्तर सिद्दीकी और शाहिदा अख़्तर की ओर से दायर की गई है।

पिछले साल 16 जुलाई को जब दानिश सिद्दीकी की हत्या की गई थी तो उस समय वे अफगानिस्तान में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम कर रहे थे।

इनके खिलाफ शिकायत :

तालिबान के सुप्रीम कमांडर मुल्ला हिबतुल्लाह अख़ूंदजदा, लीडरशिप काउंसिल के मुल्ला हसन अखुंद, रक्षा मंत्री मावलावी मोहम्मद याकूब मुजाहिद, कंधार के गवर्नर गुल अगा शेरजई, तालिबान प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद और कतर में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादर।