दुनिया का टॉप टूथपेस्ट होने का दावा करने वाले सेंसोडाइन के विज्ञापन पर लगा बैन और इतने लाख का जुर्माना

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली।  द सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने दांतों की झनझनाहट को दूर करने का दावा करने वाले टूथपेस्ट ब्रांड सेंसोडाइन के विज्ञापन पर बैन लगा दिया है। सेंसोडाइन पर ये प्रतिबंध उस भ्राामक विज्ञापन को लेकर लगाया गया है जिसमें वो दावा करते हैं कि दुनिया के टॉप डेंटिस्ट इसकी अनुशंसा करते हैं और ये दुनिया का नंबर वन सेंसिटिविटी टूथपेस्ट है।

CCPA ने सेंसोडाइन कंपनी पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। CCPA ने सेंसोडाइन के विज्ञापन पर स्वत संज्ञान लिया है जो टीवी से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर धड़ल्ले से चलते हैं।

CCPA ने सेंसोडाइन से अपने उन दावों को साबित करने के लिए कहा था जिसमें कंपनी कहती है कि इसे इस्तेमाल करने की सलाह दुनियाभर के डेंटिस्ट देते हैं।