रांची। राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी केस में पांच साल की सजा सुनाई गई है। सीबीआई की विशेष अदालत ने आज सोमवार को सजा का एलान किया। आरजेडी प्रमुख को 60 लाख रुपए आर्थिक दंड भी सुनाया गया है।
सजा का एलान होने के बाद लालू यादव ने चंद पंक्तियों के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा- हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें… सजा का एलान होने के बाद लालू यादव के ट्वीटर हैंडल से इससे जुड़ा एक ट्वीट किया गया है।
लालू यादव ने लिखा कि अन्याय असमानता से तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से लड़ा हूं लड़ता रहूंगा डाल कर आंखों में आंखें सच जिसकी ताकत है साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें…