आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। साहू परिवार और लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय स्व. शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बीएस कॉलेज मैदान में 5 मार्च को हुआ। झंडोतोलन और स्व शिव प्रसाद साहू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मैच की शुरुआत की गई।
मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, एसोसिएशन अध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व मंत्री प्रदीप बालमुचू, हर्षित साहू, डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हरिश बिन जमा, जिप अध्यक्ष रीना कुमारी, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, एसोसिएशन सचिव आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, आशीष कुमार, उदय गुप्ता, अमित कुमार, चन्द्रकिशोर प्रसाद, संजय बर्मन, विशाल डुंगडुंग, आकाश कुमार, रोहित ओझा, नितिन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लोहरदगा के उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं पुलिस अधीक्षक हारिश विन जमा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल के पहले चक्र की शुरुआत की। दिल्ली और हरियाणा के बीच मैच खेला गया। दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। हरियाणा की टीम 19.5 ओवर 161 पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की टीम ने 34 रन से मैच को जीत लिया।
दूसरा मैच बिहार झारखंड के बीच खेला गया। झारखंड ने पहले टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया। झारखंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाई। बिहार की टीम 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए। झारखंड ने मैच जीता।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK