‘कोविड पाप’ वाले बयान पर प्रियंका गांधी का मोदी को जवाब- आप चाहते क्या थे?

देश
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया है। मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को मुफ्त टिकट देकर महाराष्ट्र से जाने की अनुमति दी और इस कारण पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में कोरोना फैल गया।

प्रधानमंत्री ने इसे ‘कांग्रेस का कोविड पाप’ बताया था। इस पर प्रियंका गांधी ने पूछा है कि क्या पीएम मोदी ये चाहते थे कि गरीबों को असहाय छोड़ दिया जाता, जब वे पैदल ही अपने घर लौटना शुरू हो गए थे। प्रियंका ने कहा कि क्या वे ये चाहते थे कि किसी को उनकी मदद नहीं करनी चाहिए थी? मोदी जी चाहते क्या थे? मोदी जी चाहते क्या हैं?