Coal India : ओपीडी में मरीजों के लिए परामर्श शुल्क में बढ़ोतरी

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया ने ओपीडी में मरीजों के लिए परामर्श शुल्‍क में बढ़ोतरी कर दी है। वर्तमान में कार्यरत कर्मियों के अतिरिक्‍त यह सीपीआरएमएसई और सीपीआरएमएस-एनई योजनाओं पर भी लागू होगा। इसका आदेश 10 जून को कोल इंडिया के जीएम राजेश वी नायर ने जारी कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि निदेशक मंडल की 10 मई, 2024 को आयोजित बैठक में ओपीडी में मरीजों के लिए परामर्श शुल्क में संशोधन की मंजूरी दी गई। संशोधित परामर्श शुल्क 1200 रुपये तक की प्रतिपूर्ति राशि मिलेगी। इसके तहत 1200 रुपये या वास्तविक परामर्श शुल्क में जो भी कम होगी, वह राशि मिलेगी। अब तक यह राशि 350  रुपये थी।

परामर्श शुल्क रसीद जमा करने पर संशोधित राशि की प्रतिपूर्ति मेडिकल अटेंडेंस रूल्स (एमएआर) के तहत की जाएगी। वर्तमान में कार्यरत कर्मियों के अतिरिक्‍त यह संशोधन सीपीआरएमएसई और सीपीआरएमएस-एनई योजनाओं पर भी लागू होगा। इससे सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों के भीतर सभी स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं और नियमों में एकरूपता सुनिश्चित होगी।

यह आदेश सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है। यह आदेश सभी संबंधितों को इसकी जानकारी और अनुपालन के लिए जारी किया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8