शाहजहांपुर : पर्चा निरस्त होने पर फूट-फूट रोने लगा प्रत्याशी, देखें Video

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक निर्दलीय प्रत्याशी में पर्चा निरस्त होने पर एक प्रत्याशी फूट-फूट कर रोने लगा। अधिकारी ने पर्चा निरस्त होने का जब प्रत्याशी को नोटिस रिसीव करने के लिए कहा तो प्रत्याशी बोला, अब उसकी लाश दस्तावेज रिसीव करेगी।

प्रत्याशी ने अधिकारियों को अनपढ़ बताते हुए कहा, 2-2 घंटे अधिकारी फंसाए रहते हैं। उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पर पर्चा निरस्त कराने का आरोप लगाया। वहीं, प्रत्याशी का फूट-फूट कर रोने का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, संयुक्त विकास पार्टी से नगर विधानसभा से वैद्यराज किशनने 25 जनवरी को नामांकन कराया था।29 जनवरी को पर्चों की जांच की गई, जिसमें वैद्यराज किशन का पर्चा निरस्त हो गया।

जैसे ही कक्ष में बैठे अधिकारी ने वैद्यराज किशन को इसकी सूचना दी तो वह नामांकन कक्ष के बाहर ही फूट-फूट कर रोने लगे। उनको रोता देख आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। रोते हुए वैद्यराज किशन ने कहा, ‘मैंने 5 दिन से खाना नहीं खाया है। पर्चा निरस्त कर मुझे बर्बाद कर दिया। वैद्यराज किशन ने कहा, मैं मर जाऊंगा साहब, अब मैं नहीं बचूंगा।’