
बिजनौर। बिजनौर में लुकाछिपी का खेल एक बच्चे के लिए जानलेवा साबित हुआ। शनिवार रात आंख पर पट्टी बांधकर छत पर लुका-छुपी खेल रहा बच्चा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छत की ऊंचाई करीब 12 फीट थी। तेज आवाज आने पर मां-बाप घर से बाहर आए तो देखा कि बेटा खून से लथपथ पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां देर रात करीब 3 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इकलौते बेटे की मौत से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड का है। यहां के रहने वाले निसार पेशे से ड्राइवर हैं। निसार के 2 बच्चे हैं। जिसमें सबसे बड़ा बेटा जियान (7) और बेटी आयरा (5) हैं। जियान कोतवाली क्षेत्र में ही स्थित रहिमिया स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ता था।
निसार ने बताया, छत पर रेलिंग नहीं बनवा पाया था। बच्चों को जब भी खेलते देखता था तो सोचा था कि जल्द रेलिंग बनवाऊंगा ताकि कोई घटना न घट सके।निसार ने बताया, वह पेशे से ड्राइवर है। किसी तरह रहने के लिए घर बनावा पाया था। ताकि पक्की छत के नीचे गुजर-बसर कर सका जाए। पैसे के जतन करके रेलिंग भी बनवाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही घटना घट गई।