पटना। क्रिसमस और नववर्ष के जश्न में कोई वारदात या हुड़दंग न हो, इसके लिए पटना पुलिस ने कमर कस ली है। प्रतिदिन रात को पुलिस होटलों में चेकिंग अभियान चला रही है।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन, मीठापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, एक्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, पटना सिटी बाइपास के लगभग सौ होटलों में तलाशी अभियान चलाया। इलाके के हर छोटे-बड़े होटलों में रजिस्टर की चेकिंग की। यात्रियों से भी आने का कारण और निवास स्थान पूछा।
होटलों को निर्देश दिया गया कि सभी सीसीटीवी ठीक रखें। यात्रियों के परिचय पत्र, आधार कार्ड जरूर लें। कुछ भी संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचित करें। एएसपी उपेंद्र शर्मा के अनुसार अपराध को लेकर पुलिस सतर्क है। अभी न्यू ईयर तक प्रतिदिन रात को 9 से 12 बजे के बीच चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।