नई दिल्ली। चीन के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए फ्रीलांस जर्नलिस्ट राजीव शर्मा को जमानत मिल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने शर्मा को पैसों के बदले में चीनी खुफिया अधिकारियों को गोपनीय जानकारी बेचने के आरोप में जमानत दी।
राजीव शर्मा ने हाईकोर्ट से कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि रक्षा संबंधी अहम गोपनीय सूचनाएं चीनी खुफिया एजेंसी को देकर उन्होंने डेढ़ साल में 40 लाख रुपये कमाए थे। राजीव शर्मा चीनी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ में रक्षा मामलों पर लेख लिखते थे। दिल्ली पुलिस ने फ्रीलांस जर्नलिस्ट 14 सितंबर, 2020 को गिरफ्तार किया था।