कोरोना से उबरने के बाद गल रही हड्डियां, इस शहर में मिले अब तक तीन मरीज

देश मुख्य समाचार मुंबई
Spread the love

मुंबई। कोरोना वायरस से उबरने के बाद लोगों को अलग-अलग तरह की बीमारियां होती हैं। इसे कोरोना का साइड इफेक्ट भी कहा जा सकता है। कोरोना वायरस से जीतने के बाद कई लोगों में ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस नाम की बीमारी शुरू हुई थी, जिससे अभी तक लोग जूझ रहे हैं।

अब इस लिस्ट में एवास्क्यूलर नैक्रोसिस यानी बोन डेथ नामक बीमारी भी शामिल हो गई है। इस कारण मुंबई के डॉक्टरों की मुश्किलें बढ़ गई है। अब तक शहर में इस बीमारी के 3 मरीज सामने आए हैं। इस बीमारी में मरीजों की हड्डियां गलने लगती है। इस बीमारी में बोन टिशु तक खून की सप्लाई नहीं होती है जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती है। डॉक्टरों के अनुसार, कोरोना महामारी के दौरान स्टेरॉयड इस्तेमाल किया गया, शायद इस बीमारी की यही वजह हो। आने वाले समय में इस बीमारी के मामले और बढ़ने की आशंका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में तीनों का इलाज किया गया। कोरोना से बचाव के लिए फायदेमंद दवा कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स का भारी मात्रा में इस्तेमाल किया गया है।