बंगाल: ममता ने अपनी ही पार्टी और पुलिस पर लिया एक्शन, थाना प्रभारी सस्पेंड, TMC नेता अरेस्ट

देश
Spread the love

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीरभूम के रामपुरहाट पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपनी ही पुलिस को फटकारते हुए कहा कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो ही ऐसी घटना नहीं होती। जो पुलिस वाले जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

इसके अलावा बगतुई गांव के टीएमसी ब्लॉक प्रेसिडेंट अनारुल हुसैन को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। फिर कुछ देर बाद ही रामपुरहाट के थाना प्रभारी त्रिदीप प्रमाणिक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया और टीएमसी नेता हुसैन को अरेस्ट कर लिया गया।

इसके अलावा ममता बनर्जी ने आज रामपुरहाट कांड में मारे गए लोगों के लिए 5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति मुआवजे का भी ऐलान किया। साथ ही जिनके घर जले हैं, उनको 2 लाख रुपए मरम्मत के लिए भी दिए। ममता बनर्जी गांव से सीधे अस्पताल पहुंचीं और घायलों का हालचाल जाना।