नई दिल्ली। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में बड़ा हादसे की खबर सामने आई है, यहां पर एक मकान ढह गया, इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मकान की छत पर बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण छत कमजोर होकर भरभरा कर गिर गई। मलबे के नीचे 4 लोग दब गए। यह हादसा आज शुक्रवार को सुबह लगभग 4:15 बजे हुआ है।
इसके बाद जैसे ही दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर दमकल विभाग ने 4 गाड़ियों को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजा। वहीं, पुलिस भी मौके पर घटनास्थल रवाना हुई। हालांकि, तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के बाद भी 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी एवं 2 घायल है, जिनका इलाज चल रहा ह, इसमें से एक की गंभीर हालत है।
इससे पहले भी जैन नगर और बेगमपुर इलाके में कई मकान पानी की निकासी न होने के कारण धराशाई हो चुके हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों और सरकार के खिलाफ नाराजगी है।