दिल्ली: बेगमपुर इलाके में मकान ढहने से हुआ हादसा, 2 लोगों की गई जान

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्‍ली के बेगमपुर इलाके में बड़ा हादसे की खबर सामने आई है, यहां पर एक मकान ढह गया, इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मकान की छत पर बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण छत कमजोर होकर भरभरा कर गिर गई। मलबे के नीचे 4 लोग दब गए। यह हादसा आज शुक्रवार को सुबह लगभग 4:15 बजे हुआ है।

इसके बाद जैसे ही दमकल विभाग और दिल्‍ली पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर दमकल विभाग ने 4 गाड़ियों को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजा। वहीं, पुलिस भी मौके पर घटनास्‍थल रवाना हुई। हालांकि, तत्‍काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के बाद भी 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी एवं 2 घायल है, जिनका इलाज चल रहा ह, इसमें से एक की गंभीर हालत है।

इससे पहले भी जैन नगर और बेगमपुर इलाके में कई मकान पानी की निकासी न होने के कारण धराशाई हो चुके हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों और सरकार के खिलाफ नाराजगी है।