बंगाली दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, वायरल हो गई पोस्ट

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। आम तौर पर शादियों में दूल्हा-दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है, लेकिन सोशल मीडिया पर कोलकाता में हुई इस अनूठी शादी का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में शादी के मंडप में बैठी दुल्हन ने सिंदूर दूल्हे की मांग में भरा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये अनोखी शादी 2 दिसंबर को हुई थी। वीडियो में दिखाई दे रहे दूल्हा और दुल्हन का नाम शालिनी और अंकन है। इस शादी में जहां दूल्हा अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है, वहीं दुल्हन भी बदले में अपने दूल्हे की मांग में सिंदूर भरती नजर आ रही है।

वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाई दे रही है। दूल्हे की मांग में सिंदूर भरते वक्त शालिनी मुस्कुरा रही हैं और दूल्हा भी इस रस्म को बड़े प्यार से निभा रहा है। सिंदूर भरने के बाद वो अपने पति को गले लगा लेती हैं और वहां मौजूद सभी लोग उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं।

इस बंगाली शादी के दौरान मंत्र पहले संस्कृत और फिर बांग्ला में भी बोले गए। फेसबुक पर ये अनोखा वीडियो आते ही वायरल हो गया।