नीट-अंडरग्रैजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए हटाई गई अधिकतम उम्र सीमा

देश शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट-अंडर ग्रैजुएट की प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा हटा दी है। नया नियम 2022 की परीक्षा के साथ लागू हो जाएगा। अभी तक सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा में बैठने की अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष और एसी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 30 साल निर्धारित थी।

कई बार सुप्रीम कोर्ट और कई हाईकोर्ट में परीक्षा के लिए निर्धारित अधिकतम उम्र के मानदंड को चुनौती दी जा चुकी थी। अब अधिकतम उम्र सीमा खत्म होने के बाद कैंडिडेट चाहे तो कितनी भी बार परीक्षा में बैठ सकता है। वह दूसरे कोर्स में दाखिला लेने के बाद भी इस परीक्षा में बैठ सकता है।