रांची। अब्दुर रज्जाक अंसारी हैंडलूम कॉम्प्लेक्स, इरबा में आधुनिक बुनकर प्रशिक्षण केंद्र एवं ई-कॉमर्स बनकर तैयार है। इसका उद्घाटन 23 नवंबर सुबह 11 बजे दिन में होगा। यह जानकारी दी छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम वीवर्स को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी और प्रवक्ता नसीम अहमद ने संयुक्त रूप से दी।
पदधारियों ने बताया कि मुख्य अतिथि अध्यक्ष (झारखंड विधानसभा) रविंद्र नाथ महतो इसका उद्घाटन करेंगे। विशिष्ट अतिथि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, खिजारी विधायक राजेश कच्छप, कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीख पी एवं निबंधक सहयोग समितियां मृत्युंजय कुमार वर्णवाल होंगे।