बाल अधिकार दिवस जागरुकता सप्ताह पर बच्‍चों ने नृत्‍य प्रस्‍तुत किया

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय कुमार सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। बोलानी के बिरसा क्लब में टाटा स्टील द्वारा संचालित एस्पायर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस जागरुकता सप्ताह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति डॉ माया रानी ने भगवान गणेश के चित्र पर फूल चढ़ाकर और दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आसपास के स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुत किया गया। बाल श्रम, बच्चों को शिक्षा आदि से संबंधित पोस्टर आदि बच्चों द्वारा बनाकर लगाये गये थे। समाजिक कुरीतियां, बाल विवाह जैसे समाजिक अपराध पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के आर्चाय केशव माहंतो, डीएवी स्कूल के शिक्षक कुंदन सिंह, पूर्व शिक्षक रतनलाल गोप, कलम लोचन मोहंती, जोड़ा ब्लॉक सीसीआर दुखबंधु मिश्रा, बीसी दिलीप सेठी, स्पायर के सदस्य अभिराम मांझी, राजेश लागोरी, सुदीपा सेनापति, बीजु सांडिल, पुली मुनी, भारती नायक के अलावा आसपास के ग्रामीण महिलाएं, पुरुषों और बच्चे उपस्थित थे।