अब जंगलों में बेफिक्र होकर घूम सकेंगे पर्यटक, गुजरात ने दिया ये तोहफा

अन्य राज्य देश
Spread the love

गुजरात। अब यहां आने वाले पर्यटक जंगलों में बेफ्रिक होकर घूम सकेंगे। गुजरात सरकार ने पर्यटकों को बड़ा तोहफा दिया है। उनके सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किये गये हैं।

जानकारी के मुताबिक वडोदरा वन विभाग ने पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की रणनीति बनाई है। उन्‍हें आकर्षित करने के लिए योजना तैयार की गई है। इसके तहत पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बीमा प्रदान कि‍या गया है।

जांबुघोड़ा में वन रेंज अधिकारी हरेंद्र सिंह राउल्जी ने बताया कि वैध रूप से वन में आने वाले पर्यटकों को बीमा कवच दिया गया है। जंगल के अंदर उन्हें अगर प्रकृति और जानवरों के द्वारा कोई भी नुकसान होता है तो उन्हें बीमा कवच से सुरक्षा प्रदान की जाएगी।