नई दिल्ली। NEET UG 2021 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पहले रैंक में तीन विद्यार्थी आये हैं। यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने दी है। सितंबर में हुई इस परीक्षा में करीब 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
NEET के मुताबिक तीन छात्र को ऑल इंडिया रैंक 1 मिला है। इसमें मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिक जी नायर (महाराष्ट्र) शामिल हैं।
प्रवेश परीक्षा सितंबर में देश और विदेश के परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इस साल लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। उम्मीदवार परिणाम को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
एनटीए की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा पहले 01 अगस्त को होनी थी। हालांकि कोरोना के कारण इसे टालना पड़ा और 12 सितंबर, 2021 को नीट परीक्षा हुई। परीक्षा पेन एंड पेपर मोड यानी लिखित माध्यम में हुई थी।
परिणाम की घोषणा करने से पहले, एनटीए ने उम्मीदवारों की दर्ज प्रतिक्रियाएं, ओएमआर शीट और अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी।