तिहाड़ जेल में छह इंच लंबा मोबाइल निगल गया कैदी, जानिए फिर क्‍या हुआ…

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी ने पुलिस से बचने के लिए मोबाइल फोन (Mobile) निगल लिया, जिसके बाद उसे जेल से डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. कैदी की हालात गंभीर होने के कारण वहां से कैदी मरीज को जीबी पंत अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बगैर चीर-फाड़ किए एंडोस्कोपी तकनीक से मोबाइल फोन बाहर निकाला.

डॉक्टरों ने जब मोबाइल फोन का आकार नापा तो यह करीब साढ़े छह इंच लंबा और तीन इंच चौड़ा था. डॉक्‍टर भी हैरान हैं कि इतना बड़ा मोबाइल कैदी ने कैसे निगल लिया. जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि 5 जनवरी 2022 के दिन तिहाड़ की जेल नंबर 1 के एक कैदी ने एक मोबाइल फोन निगल लिया. कैदी के पास मोबाइल होने की खबर मिलने पर जब जेल कर्मी उसकी तलाशी लेने पहुंचे तो इस बात का खुलासा हुआ.

दिल्ली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि जेल में बंद कैदी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा. कैदी के पेट से मोबाइल निकालने वाले डॉक्‍टरों ने बताया कि उनकी टीम अब तक छोटे मोबाइल या अन्‍य सामान निगलने के ऐसे करीब 10 मामले देख चुकी है, लेकिन इतना बड़ा मोबाइल निगलने का मामला पहली बार सामने आया है। अकसर जेल में बंद कैदी कभी फोन तो कभी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नशीले पदार्थ की पोटलियां निगल लेते हैं.